कौन बनेगा करोड़पति जूनियर्स में 11 साल के वेदांत ने जीते 6.40 लाख, कंप्यूटर की तरह तेज है उनका दिमाग 

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
कौन बनेगा करोड़पति जूनियर्स में 11 साल के वेदांत ने जीते 6.40 लाख, कंप्यूटर की तरह तेज है उनका दिमाग 

MUMBAI. कौन बनेगा करोड़पति जूनियर्स 5 दिसंबर से शुरू हो गया है। शो में अब छोटे बच्चे अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट पर बैठकर सवालों के जवाब देते नजर आएंगे। कौन बनेगा करोड़पति जूनियर्स सुर्खियों में बना हुआ है। शो में सबसे पहले कंटेस्टेंट वेदांत शर्मा हॉटसीट पर बैठे। उन्होंने गेम खेलने से पहले बिग बी से कई बातें की। इस वजह से बिग बी उनसे खूब इंप्रेस भी हुए। 



12.50 लाख का सवाल किया क्विट 



दरअसल कौन बनेगा करोड़पति  जूनियर्स में 11 साल के वेदांत शर्मा फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड जीतकर हॉटसीट पर बैठे। उनकी बातें सुनकर बिग बी ने उन्हें ज्ञान नाथ नाम दिया। वेदांत ने 6.40 लाख रुपए जीते। उन्होंने 12.50 लाख रुपए के सवाल को क्विट कर दिया। बता दें वेदांत झारखंड के जमशेदपुर के रहने वाले हैं।




View this post on Instagram

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)



ये खबर भी पढ़ें...







कंप्यूटर की तरह तेज है वेदांत का दिमाग



वेदांत काफी होशियार है। उन्होंने 11 साल की उम्र में ही बहुत सी अचीवमेंट्स अपने नाम कर ली है। वेदांत ने ‘इंटरनेशनल जूनियर इंगलिश ओलंपियाड’ में 12वीं रैंक हासिल की थी। जबकि ‘इंटरनेशनल जूनियर मैथ ओलंपियाड’ में 34वीं रैंक हासिल की। इसके अलावा उन्होंने हिंदी एजुकेशन में  गोल्ड मेडल भी अपने नाम किया है। 


Bollywood News amitabh bachchan अमिताभ बच्चन Kaun Banega Crorepati 14 Juniors 2022 KBC Juniors Jharkhand Jamshedpur Vedant Sharma Vedant won 6 lakh 40 thousand कौन बनेगा करोड़पति 14 जूनियर्स 2022 केबीसी जूनियर्स झारखंड जमशेदपुर वेदांत शर्मा वेदांत ने जीते 6 लाख 40 हजार